10 Best Married life tips खुशहाल जीवन के लिए
1. जब दो लोग शादीशुदा जीवन के पवित्र रिश्ते मे बंधते हैं तो उनके लिए सबसे पहेले एक दुसरे को समझना बहुत ही अवशक होता है।
2. उन्हें वैसे ही लें जैसे वे हैं, न कि वैसे जो आप चाहते हैं कि वे हों।
3. हमेशा एक दूसरे के लिए समय निकालें।
4. बेहतर बनने पर ध्यान दें, सही होने पर नहीं। इस दुनिया मे कई भी परफेक्ट नहीं है
5. जब भी समय मिले तो कुछ रोमांच करें।
6. अच्छी शादी अच्छी शराब की तरह होती है यह केवल उम्र के साथ बेहतर होती जाती है! सहनशीलता और सबर बनाए रखे
7. लंबी अवधि के लिए निवेश करें। आज के समय में ख़ुशहाल जीवन के लिए धन बहुत ज़रूरी है
8. सबसे जल्दी माफ करने और सबसे ज्यादा प्यार करने के लिए हमेशा तैयार रहें।
9. फोन से ज्यादा अपने जीवनसाथी पर ध्यान दें!
10. एक दुसरे का साथ कभी मत छोड़े
।
Read More In Details
पूरा पढ़े