चुँग बचपन में दिन रात अपनी फैमिली के साथ खेतों में काम करना पड़ता था 

वो जानते थे की खेतो में काम करके वो कभी भी गरीबी से बाहर नहीं निकल पाएंगे 

1940 में 3000 वार्न का लोन लेके एडो सर्विस गैराज खोला। 

एक महीने बाद ही गैराज में आग लग गई सब कुछ जलकर राख हो गया। 

एक नॉर्मल इंसान ऐसी सिचुएशन में आसानी से हार मान सकता था, लेकिन चुँग ने हमेशा की तरह प्रॉब्लम को फेस किया। 

उन्होंने 3500 वॉर्न का फ्रेश लोन लिया और पहले से भी अच्छा गैराज खड़ा किया। 

जहाँ कॉम्पिटिटर को एक सर्टन रिपेर के लिए 20 दिन लग जाते थे वहीं चुँग का गैराज सी रिपेर को 5 दिन में कर देता था। 

उनका गैराज इतना सक्सेसफुल हुआ कि अगले 3 साल में यानी 1943 तक उनकी वर्कफोर्स 80 तक ग्रो हो चुकी थी। 

1967 में चुँग ने स्टैब्लिश की हुंडई मोटर कंपनी और 1968 में फोर्ड्स के साथ डील की।  

1967 में चुँग ने स्टैब्लिश की हुंडई मोटर कंपनी और 1968 में फोर्ड्स के साथ डील की।  

इस डील की सबसे अच्छी बात ये थी की हुंडई इसमे अपनी ब्रांडिंग और अपने दिए नाम के साथ कार बेच सकता था।  

 हुंडई अब ग्लोबल लेवल पे एक डीसेंट कार कंपनी की तरह इस्टैब्लिश हो चुकी थी।