रोल्स रॉयस दुनिया की कुछ सबसे ज्यादा महंगी कारें बनाता है
इस बिलियन डॉलर की कंपनी की स्थापना ऐसे लड़के के द्वारा की गई जो ना कभी स्कूल गया और गरीबी में पला बढ़ा।
हेनरी रॉयस नाम के इस लड़के ने अपनी पहली मिलियन डॉलर कंपनी की शुरुआत मात्र 20 पाउंड से की।
हेनरी का जन्म 1763 में हुआ था फैमिली बिज़नेस दिवालिया होने के कारण परिवार को काम की तलाश में लंदन जाना पड़ा।
चार साल की उम्र में ही हेनरी पहला काम शुरू करना पड़ा, और जब वो सिर्फ 9 साल के थे उनके पिता की मृत्यु हो गई ।
हेनरी की माँ भी कर्जे में थी और वो हेनरी को नहीं पाल पा रही थी, उनको एक दम्पति के साथ रहने भेज दिया।
कुपोषण के साथ कड़ी मेहनत के कारण हेनरी को सारा जीवन स्वस्थ संबंधी समस्याओं से लड़ना पड़ा।
फ़िर उनकी चाची ने उनको ग्रीन नोर्थेन रेल्वे कंपनी के साथ ट्रेनिंग शिक्षा में हेल्प करने की कोशिश की।
17 साल की उम्र में हेनरी ने लीड्स में एक उपकरण बनाने वाली कंपनी के साथ काम करना शुरू किया।
अलग अलग नौकरिया कर के उसने जीतने भी पैसे बचाए उसे उसने इंजीनियरिंग क्लाससेस में एड्मिशन लिया।
इंजीनियरिंग क्लाससेस लेने के बाद उनको एक कंपनी में अच्छी पोस्ट मिली मगर कुछ समय बाद वो बंद हो गई।
बिजली का सामान बनानेवाली उनकी पहली कंपनी सफल रही हेनरी ने फैसला किया की, अपनी खुद की कार बनानी है।
1904 में उन्होंने तीन कारों का निर्माण किया जिनका मॉडल नेम रॉयस 10 रखा
।
विस्तार में पढने के लिए अभी क्लिक करे।
POOR BOY WHO ENDED UP CREATING ROLLS ROYCE
READ NOW
HOW HYUNDAI BECOME WORLD LEADER