स्वर्ण मंदिर एक विशव प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है यहाँ  की यात्रा करते समय रखे कुछ ख़ास बातों का ध्यान

गोल्डन टेम्पल का रात्रि के समय का दृश्य ज़रूर देखे  ऐसा अनुभव आपको कहीं नहीं मिलेगा

गोल्डन टेम्पल में सर डक कर ही जाए इसके बिना परवेश वर्जित है

दुःख भांजनी बेरी पर माथा ज़रूर टेके और पवित्र जल ग्रहण करे मान्यता है यहाँ सब दुख दूर होते है

हरी मंदिर साहिब के बिल्कुल सामने बने अकाल तख़्त साहिब जाना न भूले

बेर बाबा बुडा साहिब ज़रूर हाज़िरी भरे 

गोल्डन टेम्पल घूम लेने के बाद वहां की लोकल मार्किट ज़रूर देखे

अगर आप दीपावली के पास वहां जाएं तो वहां की अस्तिश्बजी ज़रूर देखे

हो सके तो जलिवाला बाघ भी जाए क्यूंकि ये गोल्डन टेम्पल के बिल्कुल नजदीक है