चंडीगढ़ बर्ड पार्क सुखना झील, के पीछे नगर वन में बनाया गया है यहाँ कई वेदेशी पक्षियों को रखा गया है

इस पार्क का उद्घाटन भारत की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद, द्वारा 16 नवंबर सन २०२१ को किया गया था। 

यहाँ अधिकतर उन वेदेशी पक्षियों को रखा जाता है जो आमतौर पर भारत में पैदा होते है ये वेदेशी पक्षियों का भारतीय घर है

बर्ड पार्क इन खुबसूरत पक्षियों के लिए एक बहुत ही आदर्श स्थान है जहाँ वो स्वतंत्र रूप से उड़ सकें और प्रजनन कर सकें। 

विभाग ने हर तरह के पक्षियों की कैनोपी में बहुत अधिक पौधों लगाए है और उनके लिए लगबग 58 फ़ीट की ऊंचाई के साथ ज़मीन क्षेत्र में भी पर्याप्त जगह दी गई है 

जलीय पक्षियों और स्थलीय पक्षियों का भी ख़ास ध्यान देते हुए उन्हें लगबग 2  00×150 फीट की जगह दी गई है।

चंडीगढ़ बर्ड पार्क में विभिन्न विदेशी पक्षी प्रजातियां हैं जिनमें जलीय, स्थलीय और टेमेड शामिल हैं। 

इस पार्क के मुख्य आकर्षण अफ्रीकी लव बर्ड्स, बजरीगर, व्हाइट स्वान, ब्लैक स्वान, वुड डक, गोल्डन तीतर, येलो गोल्डन तीतर आदि हैं 

यहाँ सुंदर पक्षियों को देख कर मन को बहुत ही सकून मिलता है अपने परिवार के साथ यहाँ ज़रूर जाए

इसका निर्माण वन और वन्यजीव विभाग, यूटी चंडीगढ़ ने पक्षी संरक्षण के प्रति लोगो में जागरूकता, प्रेम तथा सदभावना को बढानें के उदेश्य से किया था