रॉक गार्डन चंडीगढ़ की बहुत ही प्रसिद्ध जगह है ये सुखना झील के पास स्थित है इसे नेक चंद जी ने बनाया था।
यहाँ मानव निर्मित बल खाती पहाड़िया आपसे में जुड़े हुए खुबसूरत झरने और कई प्रकार की अन्य मुर्तिया है।
गार्डन लगबग 40 एकड़ यानी के १६ हेक्टेयर के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है
यहाँ रखी या बनी हर मूर्ति, कला कृति, झरने और अन्य सभी कुछ पूरी तरह से औद्योगिक, घरेलू कचरे और बेकार वस्तुओ से बने है।
यहाँ बने सारे खुबसूरत झरने मानव निर्मित है जो रॉक गार्डन की सुन्दरता को चार चाँद लगाते है
रॉक गार्डन चंडीगढ़ की बहुत ही प्रसिद्ध जगह है ये सुखना झील के पास स्थित है इसे नेक चंद जी ने बनाया था।
गार्डन लगबग 40 एकड़ यानी के १६ हे। क्टेयर के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है रोज़ देश विदेश से कई लोग यहाँ बनी सुंदर वस्तुओ को देखने आते है
फालतू की चीजो को इस्तमाल करके चारदीवारी रास्ते और बहुत सी खुबसूरत कला कृतिया बनाई गई है।
यहाँ बहुत ही सुंदर पेड़ और उनकी छाया आपको सकूँ देती है
रॉक गार्डन को नेकचंद जी बहुत प्यार से बनाया था यहाँ की हर चीज बेहद खुबसूरत है एक बार ज़रूर जाए