हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए मनी मैनेजमेंट बहुत ही ज़रूरी है इसके लिए ये टिप्स अपनाए

आज के समय में ख़ुशहाल जीवन के लिए धन बहुत ज़रूरी है इसलिए  लंबी अवधि के लिए निवेश करें। 

अपनी रोज़ की जरूरतों और घर के समान आदि के लिए एक बजट निर्धारित करें और उसके साथ रहें। 

कर्ज से मत छुपो, उससे निपटो। अगर आप पर किसी तरहा का कई क़र्ज़ है तो उसे अपने पार्टनर से कभी मत छिपाओ उन से शेयर करे 

अपनी खर्च करने की आदत को कभी भी एक दूसरे से दूर न रखें। बल्कि अपने पार्टनर को बता कर उस आदत से  बहार निकलने की कोशिश करे 

अपनी खुद की रिटायरमेंट प्लान के लिए बचत करें। रिटायरमेंट के लिए अलग से मनी सेव करने की कोशिश करे।

हमेशा एक इमरजेंसी फंड रखें। घर घ्रास्थी में कई तरह के खर्च होते है कुछ खर्चे तो हमें पता होते है मगर कुछ खर्चे अचानक से आते है 

अपनी वसीयत को अपडेट करके सुरक्षित रखें। ज़िन्दगी का कुछ पता नहीं होता कब क्या हो जाए  

हमेशा अपना और अपने पार्टनर की हेल्थकेयर बीमा करवाए और उन्हें अपडेट भी रखे। 

 जब भी आप अपने पार्टनर से कसी सवेंदनशील वित्तीय विषयों पर बात करे तो बड़े प्यार से करे उनकी पूरी बाते सुने तभी अपनी बात रखे।

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए