भारत के सबसे महंगा रूम जिसे कहते है गुडलिया सुइट द सिटी पैलेस जयपुर
आपको राजा की तरह ट्रीट किया जाता है एक रात का खर्चा ( 5,69,2०० )है।
गुडलिया सुइट द सिटी पैलेस जयपुर में 300 साल पुराने महल में स्तिथ एक ख़ास सुइट है।
यहाँ राजकुमारी डायना और ओपरा विनफ्रे जैसे मेहमान आकर रुक चुके है।
ये शाही परिवार के घर का ही भाग है जहाँ आज भी राज परिवार रहता है।
इन सुइट से जो भी आय होती है वो सारी दिया कुमारी फाउंडेशन को जाती है
यहाँ रुकना आपको शाही परिवार के समृद्ध इतिहास और परम्पराओको नजदीक से जानने का मोका देता है।
इस रूम में आपको एक इनडोर स्विमिंग पुल मिलेगा।
आपको निजी बट्लर दिया जाएंगा जो आपकी निजी जरूरतों का ध्यान रखता है
आपको एअरपोर्ट से लेने और आपको – आपके सुइट तक छोड़ने के लिए संचालित कार मिलेगी।
अन्य कई तरह की और सुवधाएँ भी आपको दी जाती जिसमे आपका खाना फ्री होता है।
Jaipur City Palace travel guide: Best जानकारी
अभी पढ़े पूरी जानकारी के लिए