अपने ऋण और वर्तमान वित्तीय स्थिति अपने साथी से सामने खुल कर रखे
अपने वित्तीय गोल्स के बारे में अपने पार्टनर से बात करे और उन्हें अपनी सोच बताए
सांझे खर्च को मैनेज करने के लिए एक संयुक्त खाता रखने पर विचार करें
अपनी वित्तीय जिम्मेदारी बांट ले या इसपर बात करे ये पैसे जोड़ने मे हेल्प करेगा
समय समय पर अपनी खर्चो की जाँच करे देखे आपके अधिकतर पैसे कहाँ खर्च हो रहे है
जितना हो सके आपसी सलाह से निवेश करे और अपने भविष्य की भी सोचे
अपनी टैक्स डिटेल्स देखे और किसी प्रोफेशनल की सलाह ले जिससे आप वहां भी अपना पैसा सेव कर सके
जितना हो सके फालतू के खर्चो से बचे बिना मतलब की पार्टी आदि को इगनोर करे
हो सके तो लोन्स से बचे या ज़रूरत पड़ने पर कम से कम ले
अपने सारे खर्चो के लिए बजट बनाए और उस पर टिके रहे उसी के हिसाब से पैसा खर्च करे
अभी पढ़े 10 बेस्ट टिप्स फॉर फिनानासिअल ब्लिस
अभी पढ़े