हुंडई के फाउंडर चुँग जुयंग का जन्म 1950 में कोरिया के एक छोटे से गांव  के गरीब परिवार में हुआ। 

सारा दिन खेतों में काम करके उनके परिवार के पास कई बार खाने को नहीं होता था। 

चुँग अपनी गरीबी से तंग थे फिर एक दिन वो अपने घर से भाग गए एक अच्छी लाइफ के लिए। 

पहले कंस्ट्रक्शन लेबर फिर फैक्टरी वर्कर और फिर राइस स्टोर में एक डिलिवरी बॉय की जॉब मिली। 

चुँग के काम को देख ओनर और कस्टमर बड़े खुश थे उन्हें स्टोर मैनेजमेंट का काम मिल गया। 

ओनर के बीमार पड़ने पर उन्होने चुँग सारा काम चुँग के हवाले कर दिया, अब वो बिज़नस मैन बन गए थे। 

फ़िर वर्ल्ड वर टू के समय जापान ने उनसे उनका स्टोर छिन लिया, चुँग का सारा कम बंद हो गया। 

चुँग ने हार न मानी और लोन लेकर कार रिपेर का काम खोला, मगर वहाँ महीने में ही आग लगने से सब राख हो गया। 

चुँग फ्रेश लोन से नया कार गैरेज खोला और उसको कामयाब बनाया, मगर वर्ल्ड वार 2 में फिर जापान ने उसे छिन लिया। 

चुँग फिर नहीं हारे उन्होने वापसी की और 1946 हुंडई ऑटो सर्विस” हुंडई मतलब मोडरन को स्टाब्लिश किया। 

1947 में चुँग ने हुंडई सिविल वर्क्स कंपनी को स्टैब्लिश किया और कंस्ट्रक्शन बिज़नेस में एंट्री ली।  

सब ठीक था तभी जून 1950 में नॉर्थ कोरिया साउथ कोरिया पे हमला किया और चुँग को सारा काम छोड़ कर भागना पड़ा। 

चुँग वार के बीच भी शांत नहीं बैठे और अमेरिका के लिए कन्स्ट्रकशन का काम करते रहे। 

चुँग ने हुंडई मोटर, हुंडई सिविल सर्विस जैसी कई बड़ी कंपनी की स्थापना की और कोरिया की ग्रोथ में एहम भूमिका निभाई।