हुंडई के फाउंडर चुँग जुयंग का जनम कोरिया के एक गरीब परिवार में हुआ और बचपन भी गरीबी में गुज़रा
।
गरीबी से तंग आकर वो एक दिन घर से भाग गए और शहर चले गए।
पहले कंस्ट्रक्शन लेबर फिर फैक्टरी वर्कर फ़िर भोखीयम राइस स्टोर में एक डिलिवरी बॉय की जॉब की।
1940 में लोन ले कर चुँग कार सर्विस गैराज खोला और फ़िर 1967 में स्टैब्लिश की हुंडई मोटर कंपनी।
हुंडई ने पहले फोर्ड्स के साथ डील की, जिसमे वो फोर्ड्स पोरटेना कार को असेंबल करते थे।
फ़िर मित्सुबिशी मोटर्स से एग्रीमेंट किया जिसमे वो हुंडई को कार बनाने की टेक्नोलॉजी देने के लिए तैयार हो गया था।
1976 में हुंडई ने बनाई साउथ कोरिया की फर्स्ट एवर मास प्रोड्यूस्ड कार अंडर फोनी जो वहाँ सक्सेसफुल रही।
हुंडई ने फोनी 2 बनाई वो कार साउथ कोरिया में सुपरहिट रही और अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा कन्ट्रीज में भी एक्सपोर्ट की गई।
अगले कुछ सालों में हुंडई 4,00,000 कार बेच प्रॉफिटेबल हो चुकी थी।
फ़िर यू.स.ए में सक्सेस के बाद
हुंडई ग्लोबल लेवल पे एक मेजर कार कंपनी की तरह स्टैब्लिश हो गई।
इस तरह हुंडई बनी वर्ल्ड लीडर और पूरे विशव में अपना नाम किया।
विस्तार से पढ़ने के लिए अभी क्लिक करे
Poor Korean Boy who built Hyundai No.1
READ NOW