हुंडई के फाउंडर चुँग जुयंग का जनम कोरीया के छोटे से गाँव के गरीब घर में हुआ

दिन रात खेतों में मेहनत करने के बाद भी कई बार उनके परिवार के पास खाने को नहीं होता था।

वो पास की सिटी में लकड़ी बेचने जाते थे वहाँ वो अमीर लोगो को देखते जिनके पास सब कुछ था बिना खेतों में काम किए।

चुँग अपनी गरीबी से तंग आ चुके थे एक दिन उन्होने घर से भाग जाने की सोची और भाग कर सिटी चले गए।

वहाँ कंस्ट्रक्शन लेबर का काम लिया  काम मुश्किल और कमाई काफी कम थी चुँग खुश थे कि वो इंडिपेंडेंटली कमा पा रहे थे। 

करीब दो महीने ये सिलसिला चला, बाद  में वो पकड़े गए चुँग को वापस गंवा आकर फार्मिंग में लगना पड़ा।

चुँग खुश नहीं थे वो जानते थे की खेतो में काम से वो कभी भी गरीबी से बाहर नहीं निकल पाएंगे। 

वो दो बार और भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन दोनों ही बार उनके फादर उन्हे कुछ ही दिनों में डुंड लेते थे। 

18 की उम्र में वो अपना फोर्थ स्कैप अटेम्प्ट करते हैं और इस बार उन्हें कोई नहीं रोकता वो घर से भाग कर सोल पहुंचते हैं। 

वहाँ पहले कंस्ट्रक्शन लेबर फिर फैक्टरी वर्कर और फिर उन्हें भोखीयम राइस स्टोर में एक डिलिवरी बॉय की जॉब मिली।  

कस्टमर और शॉप ओनर्स काम से इतना इंप्रेस थे कि छह महीने में उन्होंने डिलीवरी बॉय से स्टोर के मैनेजमेंट मिल गई।   

इसके बाद चुँग को बहुत मुश्किले आई मगर उन्होने कभी रुकना नहीं सीखा और हुंडई तक का सफर तय किया।   

उन्होने हुंडई को पूरे विशव में पहचान दिलवाई और वर्ल्ड की बेस्ट कोंपनीस में जगह बनाई।   

पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए अभी क्लिक करे

POOR KOREAN BOY WHO BUILT HYUNDAI NO.1

READ NOW