हुंडई के फाउंडर चुँग जुयंग एक गरीब परिवार में जन्मे फिर भी उन्होने वर्ल्ड प्रसिद्ध हुंडई खड़ी कर दी। 

हुंडई मोटरस से पहले चुँग अलग नाम से कार रिपेर का काम कर रहे थे और उनका काम कई बार बंद हुआ। 

चुँग ने कभी हार नहीं मानी बल्कि हर बार वापसी की और1967 में स्टैब्लिश की हुंडई मोटर कंपनी। 

हुंडई ने पहली डील1968 में फोर्ड्स के साथ की एक गैरेज से यहाँ तक आना कोई आम बात नहीं थी। 

वो फोर्ड्स पोरटेना कार को असेंबल करने वाले थे दो साल ये जॉइंट वेंचर सक्सेस्स्फुल्ली चला। 

बाद में दोनों कंपनीस के बीच में मत भेद होने लगे फोर्ड नहीं चाहता था कि हुंडई अपनी खुद की कार बनाए। 

1973 में चुँग ने पार्टनरशिप खत्म कर दी और इमीडियेटली नए पार्टनर ढूंढने लगे। 

मैन्युफैक्चरिंग की टेक्नोलॉजी के लिए जनरल मोटर्स और फॉक्सवैगन जैसी कंपनी से डील करने की कोशिश की।  

सबने मना कर दिया फाइनली  मित्सुबिशी मोटर्स से एग्रीमेंट किया।  

मित्सुबिशी हुंडई को कार बनाने की टेक्नोलॉजी देने के लिए तैयार हो गया था।    

1976 में हुंडई ने बनाई साउथ कोरिया की फर्स्ट एवर मास प्रोड्यूस्ड कार अंडर फोनी।     

देखते हुंडई ने 60% मार्केट शेयर कैप्चर कर लिया और वहाँ की सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई।  

आगे चल कर हुंडई ने वर्ल्ड में अपना नाम स्टाब्लिश किया और कई सैक्टर में कामयाबी पाई।