चुँग जुयंग का जन्म 1950 में हुआ था कोरिया के एक छोटे से गांव में हुआ था

इसी लड़के ने आगे चल कर 1,00,000 करोड़ की कार कंपनी बना दी, हुंडई के फाउंडर चुँग जुयंग। 

1946 में चुँग ने कार रिपेर बिज़नस रिस्टार्ट किया बिज़नस पुराना नाम नया था, हुंडई ऑटो सर्विस हुंडई मतलब मोडरन। 

साउथ कोरिया का सबसे बड़ा डैम सोयम डैम और उनका सबसे इम्पोर्टेन्ट एक्सप्रेस वे चुंगु एक्सप्रेस वे हुंडई न हीं बनाया। 

1967 में चुँग ने स्टैब्लिश की हुंडई मोटर कंपनी और 1968 में फोर्ड्स के साथ डील की। 

1973 में मित्सुबिशी मोटर्स से एग्रीमेंट किया। वे हुंडई को कार बनाने की टेक्नोलॉजी देने के लिए तैयार हो गया था।  

उसी दौरान साउथ कोरियन गवर्नमेंट ने एक आदेश निकाला की उन्हे एक सिटिज़न कार बनानी है। 

ऐसी कार जो आफोर्डेबल और रिलाएबल हो, उसमें केवल साउथ कोरिया में बने पार्ट्स हो।  

हुंडई ने 60% मार्केट शेयर कैप्चर कर लिया और वहाँ की सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई। 

1982 हुंडई ने इम्प्रोवेमेंट्स के साथ अपनी पोनी 2 कार लॉन्च की ये साउथ कोरिया में सुपरहिट रही।  

पोनी 2 को अफ्रीका लैटिन अमेरिका और कनाडा जैसे कन्ट्रीज में भी सक्सेस्स्फुल्ली है एकपोर्ट किया गया ।  

1986 में हुंडई ने यूएस में कुल मिलकर 1,70,000 कार बेची और 1987 में करीब 2,60,000। 

वैसे तो हुंडई ग्लोबली केवल अपनी कार बिज़नेस के लिए जानी जाती है। लेकिन हुंडई ग्रुप में टोटल 42 अलग कंपनीज है।  

 हुंडई के कारण साउथ कोरिया और जापान को पीछे करके दुनिया की सबसे ज्यादा शिप्स बनाने वाली कंट्री बन पाई ।