Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success, ईलोन मस्क की कहानी, company, story, family,age, tesla, education, twitter, wife, bio.

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – इलोन मस्क अमरीकी मूल के इन्वेस्टर इंजीनियर और बिजनेसमैन है और आज के समय में भी पूरी दुनिया में अपनी दूरगामी सोच की वजह से काफी प्रसिद्धि पा चूके हैं। इलोन मस्क की सोच हमेशा से ही इंसानों की परेशानियों को दूर करने पर केंद्रित रही है और इसी सोच की वजह से वे पूरी दुनिया भर में जिनियस आन्ट्रप्रनर के नाम से भी जाने जाते हैं।

आज के समय 2023 में फोर्ब्स के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर इंसान है, लेकिन दोस्तों कोई भी व्यक्ति जन्म से वे नहीं होता। इस पायदान पर पहुंचने के लिए उसे न जाने कितनी मेहनत करनी पड़ती है ठीक उसी तरह ही इलोन मस्क ने भी बचपन से ही काफी मेहनत की और बहुत सारे संघर्षों के बाद आज भी लाखों युवाओं के लिए एक इंस्पिरेशन बन चूके हैं। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Sn.एलोन मस्क की बायो टेबल
1. जन्मएलोन रीव मस्क 28 जून 1971 (उम्र 52)
2.जन्म स्थानप्रिटोरिया, ट्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका
3.सिटिज़नशिपदक्षिण अफ्रीका, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका
4.शिक्षापेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय (बीए, बीएस)
5.टाइटलस्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ और मुख्य अभियंता टेस्ला इंक के सीईओ और प्रोडक्ट आर्किटेक्ट, ट्विटर के मालिक और सीटीओ। मस्क फाउंडेशन के अध्यक्ष, बोरिंग कंपनी के संस्थापक, एक्स कॉर्प, और एक्सएआई। न्यूरालिंक, ओपनएआई के सह-संस्थापक, ZIP2, और x.com (पेपैल का हिस्सा)
6.स्पौसेसतलुलाह रिले (पुरुष 2013-2016), तलुलाह रिले (पुरुष 2010-2012), जस्टिन मस्क (पुरुष 2000-2008)
7.पार्टनरएम्बर हर्ड (2015-2017) ग्रिम्स (2018-2021)
8.चिल्ड्रेन11
9.पैरेंट्सपिता – एरोल मस्क, माता – माये मस्क
10.रेलटीवसकिमबॉल मस्क (भाई) टोस्का मस्क (बहन) लिंडन रिव (चचेरा भाई)
11.नेट वोर्थकुल संपत्ति: 22,550 करोड़ USD (2023) फोर्बेस
12.पुरस्कार एक्सल स्प्रिंगर पुरस्कार
Elon Musk Bio Table – Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

शुरवाती जीवन –जन्म ईलोन मस्क

ईलोन मस्क पैदा हुए थे 20 ऐथ जून 1971, वो बचपन से ही बहुत तेज दिमाग के थे इस बात का पता इस बात से किया जा सकता है की जब बचपन में उनके दोस्त ने कहा ईलोन वो देखो मून, ये हमसे बिलियनस ऑफ बिलियन्स किलोमीटर दूर है लेकिन ईलोन ने कहा नहीं, क्योंकि एग्ज़ैक्ट ये बिलियन किलोमीटर नहीं है ये सिर्फ 3,84,400 किलोमीटर दूर है। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

ईलोन की मदर कहते है की ईलोन ने बचपन से ही फोटोग्राफिक मेमोरी डेवेलप कर ली थी। अगर घर में किसी को भी प्रशन पूछना होता था तो सब फैमिली मेंबर्स कहते थे उस जीनियस को बुलाओ यानि कि ईलोन मस्क को बुलाओ। इलोन मस्क बचपन से ही पढ़ने में काफी दिलचस्पी रखते थे और हमेशा ही किताबों के आसपास देखे जाते थे।

बच्चपन

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – वो बचपन में आइजैक इमोस की किताबें पढ़ा करते थे और शायद यही से उनको टेक्नोलॉजी के प्रति इतना लगाव हो गया। बचपन में ईलोन को स्कूल के दिनों में बहुत परेशान किया जाता था एक बार तो कुछ लड़कों के ग्रुप ने उनको सीढ़ियों से धक्का दे दिया और उनको तब तक मारा जब तक की वो बेहोश नहीं हो गए।

इसके चलते उन्हें कई दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था भले ही ईलोन मस्क को बचपन में इतनी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, मगर आगे चलकर उन्होंने मानवता के हित में काफी सराहनीय काम किए।

बचपन से ही उनका फोकस बहुत ज्यादा था कई बार तो जब वो किसी चीज़ के बारे में सोचने लगते तो वो इतने खो जाते हैं कि वे अपने आसपास वाले लोगों की बात ही नहीं सुनते थे। उनकी फैमिली मेंबर्स को ये लगने लगता था की पक्का ईलोन बहरे हो गए है। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

लेकिन ये लड़का बेहारा नहीं जीनियस था, अब क्योंकि ईलोन बचपन से ही अपने एज ग्रुप के लड़कों से ज़्यादा इंटेलीजेंट थे इसलिए स्कूल में उन्हें बाकी बच्चे बहुत अजीब सा समझते थे।

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – ईलोन कहते हैं कि फिर मैंने बस एक ही चीज़ को अपना बेस्ट फ्रेंड बना लिया और वो थी किताबे उन्हे जो भी बुक्स मिलती कॉमिक्स बुक, बायोग्राफी, वो सब पढ़ जाते। ईलोन कहते है की मैं जागने से लेकर सोने तक बस बुक्स ही पड़ता रहता था और इससे ही मेरी इन्टेलिजेन्स इम्प्रूव हुई।

माता पिता

उनके पिता का नाम एर्रोल रोल मस्क़ था और वो एक इंजीनियर होने के साथ एक पायलट भी थे और उनकी माँ का नाम मए मस्क़ जो कि एक मॉडल और डाइटिशन थी। ईलोन मस्क जब सिर्फ 10 साल के हुए तो उनके माँ बाप का डिवोर्स हो गया था। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – अगर एक नॉर्मल बच्चा होता तो अपने माँ बाप की डिवोर्स को लेकर दो 3 साल तक दुखी रहता, लेकिन 2 साल में ही ईलोन ने प्रोग्रामिंग सीखी।

चाइल्ड हूड इनोवेशन – ब्लास्टर गेम

ईलोन को सिर्फ 10 साल की उम्र में कंप्यूटर्स में काफी इनट्रस्ट हो गया था और सिर्फ 12 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख कर, एक ब्लास्टर नाम का गेम बना दिया जिसे की उन्होंने $500 की कीमत पर ईसी & ऑफिस टेक्नोलॉजी नाम की एक कंपनी को बेच दिया। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – यहीं से मस्क का हुनर साफ साफ झलकने लगी था।

पढ़ाई – निजी जानकारी

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

अपने स्कूल के बाद 17 साल की उम्र में ईलोन मस्क कनाडा शिफ्ट हो गए क्वीन यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई शुरू की और वहाँ पर 2 साल पढ़ने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ पैनस्यलवनीय में ट्रांसफर हों गए। वहाँ उन्होंने 1992 में फिजिक्स में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। फिर 1995 में ईलोन मस्क पीएचडी करने के लिए कैलिफोर्निया से चले गए, लेकिन वहाँ पर रिसर्च शुरू करने के मात्र 2 दिन के अंदर ही उन्होने पढ़ाई छोड़ दी। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Zip2 कंपनी

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

पढ़ाई छोड़ने के बाद वो एक सफल व्यवसाय करने के लिए निकल पढे, ईलोन मस्क ने, 1995 में अपने भाई किमबल मस्क के साथ अपनी पहली कंपनी ज़िप टू नाम की एक सॉफ्टवेयर फ़र्म स्टार्ट की। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

जिसमे ईलोन’ मस्क ने येलो पेजेज़ सेरिस उठाई, जिसमें पूरे शहर की दुकानों के फ़ोन नंबर और एड्रेस दिए गए थे। उस से शहर के मैप के साथ कम्बाइन किया और प्रोग्रामिंग कोड लिख के एक वैबसाइट तैयार की जिसमे लोग इस वेबसाइट में लॉग इन कर के किसी भी लोकल बिज़नेस की लोकेशन और फ़ोन नंबर को देख सकते थे।

1999 में कॉम्पैक्ट ने ज़िप टू कंपनी को 307 मिलियन डॉलर्स में खरीद लिया।

जिसमे ज़िप टू बेचने के बाद ईलोन मस्क को अपने 7% के शेयर से हिस्सा 22 मिलियन डॉलर आया। यानी करीब 150 करोड़, ईलोन इस वक्त सिर्फ 28 साल के थे। जिसका नाम था ज़िप टू डॉट कॉम।

X.com की सह-स्थापना

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – फिर 1999 में इस पैसों में से 10 मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट करते हुए ईलोन ने और X.com के स्थापना की जोकि एक फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी थी।

ईलोन ने देखा कि बैंक़ के बाहर लोग लंबी लाइन बनाकर खड़े रहते है, सिर्फ अपने चेक्स क्लियर करवाने के लिए। उन्होंने सोचा क्यों न कोई इंटरनेट पेमेंट सिस्टम बनाया जाए जिसमें ये सब हो ही ना और सेकंड में लोग अपनी पेमेंट कर सके।

1 साल बाद यह कंपनी कौन सिटी नाम की एक कंपनी के साथ जुड़ गई। ईलोन ने अपने कॉम्पिटिटर कॉरपोरेटिव.कॉम के साथ मर्ज कर लिया इस कंपनी को दोबारा नाम दिया गया पेपाल.कॉम। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

कौन सिटी कंपनी की एक मनी ट्रांसफर सर्विस हुआ करती थी जिसे अब हम पेपाल के नाम से जानते हैं और तभी से लेकर अब तक पेपाल मनी ट्रांसफर कर काफी लोकप्रिय माध्यम रहा है।

2002 में ईबे ने पेपाल को 1.5 ट्रिलियन डॉलर की अविश्वसनीय रकम देकर खरीद लिया और इस डील के बाद को 165 मिलियन डॉलर मिले। ईलोन मस्क पेपाल के सबसे बड़े शेर होल्डर थे। इस वक्त ईलोन मस्क सिर्फ 30 साल के थे।

स्पेसएक्स की स्थापना और उसका मिशन

सोचने वाली बात है के, कैसे एक इमिग्रैंट यू एस आता है और कहता है की क्या ये नासा के रॉकट मैं नया रॉकेट सिस्टम बनाऊंगा। अब क्योंकि रशिया रॉकेट की टेक्नोलॉजी में बहुत अच्छा था, ईलोन मस्क रशिया चले गए रॉकेट खरीदने के लिए।

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – लेकिन रशियनस ने उनका बुहत मज़ाक उड़ाया और एक रशियन ऑफिसर ने ईलोन मस्क पर थूक भी दिया। ईलोन मस्क वापिस आए और दुबारा से बहुत सारी बुक्स पढ़ना स्टार्ट कर दिया रोककेट्स के बारे में।

फिर ईलोन मस्क ने अपनी न्यू कंपनी स्पेसएक्स स्टार्ट की। उस वक़्त ईलोन मस्क को कोई इन्वेस्टर नहीं मिल रहा था। 2002 में अपने जमा किए हुए पैसों में से 100 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम के साथ ईलोन मस्क ने स्पेसएक्स नाम की एक कंपनी की स्थापना की। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

यह कंपनी आज के समय में स्पेस लॉन्चिंग वीइकल बनाने में कार्यरत है। ईलोन मस्क ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2030 तक वे इंसानों को मंगल ग्रह पर बसाने की पूरी तैयारी में है।

टेस्ला: ऑटोमोटिव उद्योग में क्रांति लाना

उसके बाद बारी आई इलेक्ट्रिक कार्स की, ईलोन इससे भी इम्प्रेस नहीं हुए और उन्होंने कहा कि मैं इलेक्ट्रिक कार बनाना चाहता हूँ ताकि अब नॉर्मल्ली कार्स को रिप्लेस कर के दुनिया से कार्बन एमिशन को कम कर सके।

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – इलेक्ट्रिक कार में कोई भी इन्वेस्ट करने को तैयार नहीं था क्योंकि सबको लगता था कि ऐसी कम्पनीज़ में इन्वेस्ट करके उन्हें उनकी इन्वेस्टमेंट पर कभी रिटर्न मिलेगा ही नहीं।

इसलिए ईलोन ने खुद के 6.3 मिलियन डॉलर्ज़ इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी में इन्वेस्ट कर दिए। ज़्यादा तर उस वक्त लोग सोचते थे की एलेट्रिक कार में कोई फ्युचर नहीं है लेकिन ईलोन ने टेस्ला में बोहत ही अच्छे डिज़ाइन निकाले ताकि ऑडियंस के मन में एक डिसाइर क्रिएट हो सके। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

2003 में ईलोन मस्क ने दो लोगों के साथ मिलकर टेसला नाम की कंपनी की शुरुआत की और 2008 के बाद से ही वो टेस्ला के सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं। टेसला की खासियत इसकी लाजवाब इलेक्ट्रिक कार से है।

फाइनली वो कामयाब हुए आज टेस्ला दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएबल इलेक्ट्रिकल कंपनी में से एक है।

सोलर सिटी

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – अभी ईलोन मस्क को एक और चीज़ डिस्टर्ब कर रही थी की क्यों हम फॉस्फोरस को धरती से निकाल कर कार्बन बना के धुआ के फॉर्म मे आसमान में छोड़ रहे है और पल्यूशन क्रिएट कर रहे।

 ईलोन मस्क ने अपने दो कज़न्स लंदन और पीटर ड्राइव को बुलाया और कहा कि अगर तुम सोलर पर काम करना चाहते हो तो मैं इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हूँ। सोलर सिटी ये तुम्हारी कंपनी होगी लेकिन मैं इस कंपनी का चेयरमैन बानुगा।

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – दोनों कज़न ने इस प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया और इस तरह से सोलर सिटी का जन्म हुआ। 2006 में ईलोन मस्क ने अपने कज़न के साथ एक कंपनी सोलर सिटी को फाइनैंशल कैपिटल मुहैया करवाकर इसे शुरू किया।

ईलोन मस्क ने कहा कि बस तुम्हें बेस्ट सोलर पैनल बनाने के लिए हर एक स्टेप को बाकी कॉंपिटिटर्स के मुकाबले 10% बैटर बना ना है। अगर तुम ऐसा कर देते तो तुम सोलर टेक्नोलॉजी में वर्ल्ड में बेस्ट बन जाओगे, ऐसा ही हुआ सोलर सिटी यूएस में बेस्ट सोलर सर्विस प्रोवाइडर बन गया। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

फिर 2013 में सोलर सिटी यूनाइटेड स्टेट में सोलर पावर सिस्टम मुहैया कराने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई, और फिर आगे चलकर 2016 में टेसला ने सोलर सिटी को अपने अन्तर्गत ले लिया और आज के समय में सोलर सिटी पूरी तरह से टेस्ला लाइन के अंतर्गत काम करती है।

स्टार्लिंक़ सैटेलाइट्स

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – स्टार्लिंक़ सैटेलाइट्स 2018 में ईलोन मस्क को यूएस गवर्नमेंट से परमिशन मिल गई, की वो लो अर्थ ऑर्बिट में अपनी सैटेलाइट लॉन्च कर सकते हैं ताकि वो लोगों को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कर सके।

ईलोन मस्क का गोल् इसमें ये है की आने वाले कुछ सालों में ईलोन 42,000 सैटेलाइट्स को लॉन्च करें ताकि दुनिया के हर एक कोने में विदाउट बुफ़्फ़्रिंग हाई स्पीड इंटरनेट मिल सके।

मई 2019 में स्पेस x 60 रॉकेट लॉन्च किए और छह महीने के बाद नवंबर 2019 सिक्स टी और को लॉन्च किया।

ओपन ए आई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

दिसंबर 2015 में ईलोन मस्क ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम ओपन ए आई रखा गया। जिसके तहत वो मानवता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को फायदेमंद और सुरक्षित बनाना चाहते हैं। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

न्यूरल इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

न्यूरल इन, ईलोन मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को काफी सीरियसली लेते इनका मानना ये है कि अगर एआई को जल्दी कंट्रोल नहीं किया है तो ये हम पर पूरी तरीके से हावी हो जाएगा।

 इसलिए ईलोन ने गूगल की एआई कंपनी डीप माइड में इनवेस्ट किया है ताकि उन्हें पता लगता रहे कि एआई में क्या हो रहा है। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

साथ में ही एक कंपनी भी खोल दी जिसका नाम है नुरेयल लिंक, जो बेसिकली एक बीएमआइ है यानी ब्रेन मशीन इंटरफेस, एक कोइन जीतने साइज का डिवाइस जिसे हमारे सकल के एक छोटा सा टुकड़ा हटा कर उस से एरिप्लेस कर दिया जाए।

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – ये डिवाइस अभी डेव्लपमेंट फेस में है, लेकिन इस कंपनी का मेन गोल है की इस डिवाइस से हम रीड ऑर राइट दोनों ऑपरेशन कर सके। यानी दिमाग में जो चल रहा है उसका पता कर सके और किसी भी नए स्किल को एक एप्लीकेशन की तरह दिमाग में इंस्टाल किया जा सके।

बोरिंग कंपनी

बोरिंग कंपनी, ईलोन मस्क ने जनवरी 2017 द बोरिंग कंपनी रजिस्टर करवाई इस कंपनी का काम है कि हम टनल से ट्रैवल करें ताकि बढ़ते ट्रैफिक को हम रोक सके। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

ये उनके दिमाग मे एक बार ट्रेफिक में फसने की वजहा से आया और इन्होंने इसकी कंपनी खोल दी

मई 2019 ईलोन को 14.7 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला लास वेगास कन्वेंशन एंड विजिटर ई अथॉरिटीज़ से ताकि वो एक अंडरग्राउंड लूप सिस्टम बना सके।

ट्विटर का अधिग्रहण – Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success – अक्टूबर 2022 में, एलोन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया और जून 2023 तक इसके सीईओ के रूप में कार्य किया, जब लिंडा याकुरिनो ने उनका पद संभाला। उनके कार्यकाल के दौरान, कंपनी में कई सुधार और प्रबंधन परिवर्तन हुए।

मस्क ने पहले से प्रतिबंधित कई खातों को अनब्लॉक कर दिया, कार्यबल को लगभग 80% कम कर दिया, ट्विटर के तीन डेटा केंद्रों में से एक को बंद कर दिया, सामग्री मॉडरेशन टीम को बड़े पैमाने पर भंग कर दिया । Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

इसके स्थान पर “सामुदायिक नोट्स” नामक एक नई सुविधा पेश की। उन्होंने उपयोगकर्ताओं से “सत्यापित” नीले बैज के लिए 8 डॉलर प्रति माह और संगठनात्मक गोल्डन बैज के लिए 1,000 डॉलर प्रति माह शुल्क लेने की योजना भी शुरू की।

एलोन मस्क के बारे में फैक्ट्स

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

  • एलन मस्क का जन्म साल 1971 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था।
  • उन्हें टेस्ला मोटर्स और स्पेसएक्स के सह-संस्थापक के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्हें पहली बार पेपैल के सह-संस्थापक के रूप में अपनी संपत्ति मिली।
  • टोनी स्टार्क, बनाया गया काल्पनिक चरित्र, मस्क (a.k.a. आयरन मैन) से काफी प्रभावित था। दरअसल, आयरन मैन 2 के तत्वों को स्पेसएक्स के अंदर और बाहर दोनों जगह शूट किया गया था। यहां तक ​​कि एलोन मस्क भी फिल्म में दिखाई देते हैं!
  • टेस्ला मोटर्स के लिए मस्क का आधिकारिक वार्षिक वेतन स्टीव जॉब्स और अन्य प्रसिद्ध उद्यमियों के समान है।
  • मस्क ने 12 साल की उम्र में खुद कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखी और वीडियो गेम ब्लास्टर का निर्माण किया, जिसे उन्होंने 500 डॉलर में बेचा।
  • एलन मस्क 2002 में 31 साल की उम्र तक अमेरिकी नागरिक नहीं बने।
  • एलन मस्क जब 17 वर्ष के थे तब वे दक्षिण अफ्रीका से कनाडा आ गये। अंततः वह कॉलेज के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय चले गए।
  • स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद मस्क स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भौतिकी स्नातक स्कूल की पढ़ाई करने के लिए कैलिफोर्निया चले गए। तेजी से बढ़ते इंटरनेट उद्योग का लाभ उठाने का विकल्प चुनते हुए, उन्होंने केवल दो दिनों के बाद ही स्टैनफोर्ड को छोड़ दिया।
  • ग्रेजुएट स्कूल छोड़ने के बाद, मस्क ने तेजी से अपना पहला स्टार्टअप, Zip2 स्थापित किया, जो मानचित्र और व्यावसायिक निर्देशिकाओं के साथ ऑनलाइन समाचार पत्र प्रदान करता था।
  •  1999 में, उन्होंने कंपनी को 307 मिलियन में बेच दिया। मस्क ने 1999 में X.com की सह-स्थापना की, एक ऑनलाइन भुगतान स्टार्टअप जो बाद में eBay द्वारा 1.5 बिलियन इक्विटी में खरीदे जाने से पहले PayPal बन गया (जिसमें से मस्क को 165 मिलियन मिले) .
  • टेस्ला मोटर्स, एक कंपनी जो इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स ऑटोमोबाइल का डिजाइन और निर्माण करती है, मस्क द्वारा सह-स्थापित की गई थी। जहां अन्य महत्वपूर्ण निर्माता इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में विफल रहे, वहां टेस्ला फलने-फूलने में सक्षम रही। वह वर्तमान में टेस्ला के सीईओ और मुख्य उत्पाद वास्तुकार हैं।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा प्रशासन ने टेस्ला मॉडल एस को 5.4/5 सुरक्षा रेटिंग दी, जो किसी कार को दी गई अब तक की सबसे अधिक सुरक्षा रेटिंग है।
  • मस्क सोलरसिटी के पीछे के ड्राइविंग ड्राइवरों में से एक हैं, जिसे उन्होंने और उनके चचेरे भाइयों ने बनाया था। वह कंपनी के मुख्य शेयरधारक भी हैं।
  • एलोन मस्क ने स्पेसएक्स (जिसे पहले स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज के नाम से जाना जाता था) भी बनाया, एक निगम जो रॉकेट प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतरिक्ष प्रक्षेपण वाहनों को डिजाइन और निर्माण करता है। उनका लक्ष्य पृथ्वी से परे मानव जीवन का विस्तार करने के लिए अंतरिक्ष यात्रा की लागत को कम करना है।
  • मस्क को मूल रूप से स्पेसएक्स के लिए धन जुटाने के लिए संघर्ष करना पड़ा, जिसे निवेशकों ने कोरी कल्पना के रूप में खारिज कर दिया। इसे वास्तविकता बनाने के लिए मस्क ने अपना सारा निजी धन स्पेसएक्स में लगा दिया (अब तक लिखी गई हर व्यावसायिक सलाह के विपरीत)

कंपनी के इलावा, ईलोन अपना हुमर भी नहीं छोड़ते, जैसे की उन्होंने रिसेंटली, एक मूवी कैरेक्टर से इंप्रेस हो कर $500 के हिसाब से 20,000 फ्लेम थ्रोअर सेल कर दिए और कुछ ही दिनों में 10 मिलियन डॉलर की सेल कर दी। Elon Musk: 10 Fascinating Facts about Journey to Success

इतना ही नहीं, एक बार अपने रॉकेट के आगे टेस्ला कार लगा के स्पेस में लॉन्च कर दी, ये आइडिया भी मूवी देख कर आया

वैसे तो आज वे एक जानी मानी हस्ती हैं और दुनिया भर में उनका नाम है लेकिन उनका मानना है कि दुनिया में अभी भी बहुत सारी ऐसी चीज़े हैं जिन्हे कि बेहतर करके मानव के हितों में काम किया जा सकता है।

भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करे

पढ़े और मोटिवेशन स्टोरी -:

Sharing Is Caring:

Leave a Comment