5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए – शादी ना सिर्फ दो इंसानों का मेल है बल्कि दो लोगो की सोच समझ और प्यार का भी मिश्रण है। शादीशुदा जीवन को खुशहाल और रोमांचित बनाने के लिए सही शुरुवात बहुत ही ज़रूरी मानी जाती है। शादी पर दो लोगो का भविष्य टिका होता है ये दोनों के लिए एक नए भविष्य की नई शुरुवात होती है।

जब दो लोग शादीशुदा जीवन के पवित्र रिश्ते मे बंधते हैं तो उनके लिए सबसे पहेले एक दुसरे को समझना बहुत ही अवशक होता है। क्यूंकि शुरुवाती दिनों मे अगर कोई मन मिटाव हो जाए तो आगे के दिनों में मुश्किलें थोड़ी बड जाती है और यदि शुरुवात अच्छी रहे तो आने वाले दिन आसन लगते है।

इसलिए दोनों को एक दुसरे को समझने की कोशिश करनी चाहिए अपने साथी को समय देना चाहिए और जीवन में हो रहे बदलावों को सकारात्मकता से लेना चाहिए। ऐसा करने से वे एक अच्छे रिश्ते की शुरुवात कर सकते है दोनों में आपसी प्यार और आदर बनाए रखने के लिए 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए।

1. प्रथम वर्ष के टिप्स – 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए।

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए।

  1. समस्याओं पर हमला करना सीखें, एक दूसरे पर नहीं। शादी के बाद पार्टनर को एक दूसरे को समझने में समय लग सकता है एडजस्ट करने में दिक्कत हो सकती है। इस बीच जल्दी ना करे समय ले और अपने साथी को भी वक़्त दे। मनमर्जी न करे अब आप एक शादीशुदा जीवन में है जो भी बात या समस्या हो उस पर मिल कर हमला करे एक दुसरे पर नहीं।
  2. उन्हें वैसे ही लें जैसे वे हैं, न कि वैसे जो आप चाहते हैं कि वे हों। आपको ये उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि आपका साथी आपके मन मुताबिक रहे या आपकी हाँ में हाँ मिलाए। वे जैसे है उन्हें वैसे अपनाए और अगर कुछ बदलाव ज़रूरी है तो बैठ कर प्रेम से उन बदवाल पर बात करे।
  3. प्रत्येक जीत को साथ में मनाएं—चाहे वह कितनी भी बड़ी या छोटी क्यों न हो! हर छोटी बड़ी जीत साथ में मनाए चाहे वो आपकी सैलरी मे छोटी मोटी बढोतरी हो, या आपके पार्टनर ने कुछ नया सिखा हो। 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए।
  4. साथ में समय बिताना उतना ही जरूरी है जितना अलग समय बिताना। हर इंसान कुछ समय अकेले में रहना चाहता है सब को पर्सनल स्पेस देना ज़रूरी है। मगर साथ समय बिताना भी उतना ही ज़रूरी है ये एक अच्छे रिश्ते की नीव के समान है।
  5. एक दूसरे को रोजाना बेहतर बनने के लिए प्रेरित करें। हर इंसान में कुछ न कुछ कमियां होती है पार्टनर्स को हर दिन एक दुसरे को बेहतर बनने में सहायता करनी चाहिए और उन्हें प्रेरित करते रहना चाहिए। ये थे प्रथम वर्ष के टिप्स – 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए।
  6. हमेशा एक दूसरे के लिए समय निकालें। रोज़ के बिजी लाइफस्टाइल में हर इंसान भाग दोड़ में लगा रहता है मगर जब आपकी नई नई शादी होती है तो खुशहाल जीवन के लिए नए रिश्ते को समय देना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है।
  7. जिंदगी को बहुत ज्यादा सीरियसली मत लो। एक बात याद रखे लाइफ मे कुछ भी हेमशा के लिए नहीं रहता चाहे वो बुरा वक़्त हो या कोई बड़ी मुश्किल। सबर रखे समय के साथ चीज़े बदल जाती है बहुत ज्यादा सीरियस मत हो। ये 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए – में एक इम्पोर्टेन्ट टिप है।
  8. अपनी खुद की परंपराएं बनाएं। जैसा आपको और आपके पार्टनर को अच्छा लगे वैसे ही रहे, बेवजा की परम्परा मे मत पड़े अपनी परंपराएं खुद बनाए जो दिखावे की न हो।
  9. हमेशा “आई लव यू” कहें। अपनी भावनाओ को पार्टनर के सामने रखे हमेशा प्यार दिखाते रहे उन्हें बताए कि वो आपके लिए कितने ख़ास है आप उनसे कितना प्यार करते है हमेशा “आई लव यू” कहे।
  10. बेहतर बनने पर ध्यान दें, सही होने पर नहीं। इस दुनिया मे कई भी परफेक्ट नहीं है हर इंसान मे कोई न कोई कमी है अगर आपके पार्टनर को आप में कोई आदत अच्छी नहीं लग रही तो उस पर विचार करे। ठण्डे दिमाग से सोचे और ज़रूरत लगे तो बेहतर बनने पर ध्यान दें, सही होने पर नहीं। यहाँ हमारे प्रथम वर्ष के टिप्स – 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए सम्पूर्ण हुए अब आगे।

2. मैरिड लाइफ टिप्स – 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

  1. मैरिड लाइफ टिप्स – 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए – समझौता करने की कला सीखें। जब आप शादीशुदा जीवन में होते है तो कुछ बातों पर छोटी मोटी – नोक जोक हो जाना आम सी बात है लेकिन कई बार विवाद बड़ जाता है। जब भी आपको लगे बात हद से बड़ रही है या कोई मजाक नराज़गी का रूप ले रहा है तो समय रहते उस बात को वहीँ सुल्जा ले और पार्टनर से समझौता कर ले।
  2. जितनी बार संभव हो कनेक्ट करने के लिए अलग समय निर्धारित करें। जब आप बिजी होते हुए भी अपने पार्टनर से कनेक्ट रहने की कोशिश करते है ये आपके रिश्ते में प्रेम, कदर, फ़िक्र और मजबूती को ओर बड़ा देता है| ऐसा करने के लिए आपको जैसे समय मिले उन्हें टेक्स्ट या कॉल करते रहे।
  3. एक दुसरे का साथ कभी मत छोड़े। जीवन का दूसरा नाम संघर्ष है जब तक जीवन रहता है लाइफ मे उतार चड़ाव आते जाते ही रहते है कभी आर्थिक परेशानी कभी मानसिक तनाव और कई बार कोई घरेलू समस्या।ऐसे समय में घबराए नहीं अपने पार्टनर को हिम्मत दे और उनका साथ कभी न छोड़े।
  4. एक दूसरे के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें। सम्मान आदर किसी भी रिश्ते में नीव के समान है और नई नई शादी के बाद ये आपको अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए ओर भी ज़रूरी होता है जहाँ आदर नहीं वहां प्रेम नहीं हो सकता। हमेशा अपने साथी की सोच और मर्ज़ी का सम्मान रखे और सम्मानपूर्वक व्यवहार ही करें।
  5. जब भी समय मिले तो कुछ रोमांच करें। पार्टनर के साथ गेम्स खेले कभी उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर ले जाए या ऐसा कुछ करे जो उनको बेहद पसंद हो| ऐसी छोटी छोटी चीज़े आप दोनों में प्रेम की चिंगारी को जलाए रखने का काम करती है।
  6. साथ में कुछ लक्ष्य तय करें। अपने जीवनसाथी के साथ कुछ लक्ष्य तय करे जो भी आप करना चाहते है जैसे कि खुद का घर लेना, कहीं घुमने जाने का प्लान या कुछ सीरियस लक्ष्य जो आप जिंदगी में हासिल करना चाहते है|
  7. दोस्त बनना कभी बंद न करें। कुछ लोग शादी के बाद अपनी सोशल लाइफ बिल्कुल खत्म कर देते है ऐसा करना सही नहीं हैं क्युकि जब हम लोगों से मिलते है कई चीज़े शेयर करते है कई नई लेर्निंग और नॉलेज का भी हमें पता चलता है।
  8. अच्छी शादी अच्छी शराब की तरह होती है—यह केवल उम्र के साथ बेहतर होती जाती है! सहनशीलता और सबर बनाए रखे हर अच्छी चीज और अच्छा रिश्ता बनाने में वक़्त लगता है

3. मनी टिप्स – 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

  1. मनी टिप्स – 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए – लंबी अवधि के लिए निवेश करें। आज के समय में ख़ुशहाल जीवन के लिए धन बहुत ज़रूरी है इसलिए अपने पार्टनर के साथ सोच समझ कर अपने अच्छे भविष्य के लिए निवेश करे। वही धन निवेश करे जो आपको रोज़ाना की लाइफ में कुछ सालों के लिए नहीं चाहिए।
  2. एक बजट निर्धारित करें और उसके साथ रहें। अपनी रोज़ की जरूरतों और घर के समान आदि के लिए आपसी सहमति से एक बजट निर्धारित करें। ऐसा करने से आप अधिक धन बचा सकते है जो कि आपके अच्छे भविष्य के लिए काम आता रहें।
  3. कर्ज से मत छुपो, उससे निपटो। अगर आप पर किसी तरहा का कई क़र्ज़ है तो उसे अपने पार्टनर से कभी मत छिपाओ उन से शेयर करे, उन्हें अपनी समस्या बताए और उनके सहयोग और सलाह से उस क़र्ज़ को जितनी जल्दी हो सके निपट दे।
  4. अपनी खर्च करने की आदत को कभी भी एक दूसरे से दूर न रखें। बल्कि अपने पार्टनर को बता कर उस आदत से एक दुसरे की हेल्प लेकर बहार निकलने की कोशिश करे आप ज़रूर सफ़ल होंगे।
  5. अपनी खुद की रिटायरमेंट प्लान के लिए बचत करें। रिटायरमेंट के लिए अलग से मनी सेव करने की कोशिश करे।
  6. हमेशा एक इमरजेंसी फंड रखें। घर घ्रास्थी में कई तरह के खर्च होते है कुछ खर्चे तो हमें पता होते है मगर कुछ खर्चे अचानक से आते है जिनके बारे में सोचा भी नहीं होता ऐसे में इमरजेंसी फण्ड रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है।
  7. अपनी बीमा पॉलिसियों और वसीयत को अपडेट करके सुरक्षित रखें। ज़िन्दगी का कुछ पता नहीं होता कब क्या हो जाए इसलिए हमेशा अपने और अपने पार्टनर की हेल्थकेयर बीमा करवाए और उन्हें अपडेट भी रखे।
  8. संवेदनशील वित्तीय विषयों को प्यार से उठाएं। जब भी आप अपने पार्टनर से कसी सवेंदनशील वित्तीय विषयों पर बात करे तो बड़े प्यार से करे उनकी पूरी बाते सुने तभी अपनी बात रखे।

४. रोमांटिक टिप्स – 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

  1. रोमांटिक टिप्स – 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए – दिन में कम से कम तीन बार अपने पार्टनर की प्रशंसा करे। तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं होता हर दिन पति पत्नी एक दुसरे के लिए कितना कुछ करते है अगर इस पर उनकी थोड़ी तारीफ हो जाए तो क्या हर्ज़ है। दिन मे कम से कम तीन बार अपने पार्टनर को उनके योगदान के लिया थैंक्स बोले उनकी प्रशंसा करे।
  2. लंबी, सार्थक बातचीत करें। अपने पार्टनर से खुल कर हर बात करे अपने विचार उनके सामने रखे उनके विचार सुने। हर टॉपिक पर उनसे विचार विमर्श करे उनके मन की बात सुने उनसे उनकी भावनाओ पर बाते करे अपने प्रेम को अपनी बातो के द्वारा उनके सामने रखे।
  3. मीठे उपहारों से एक दूसरे को सरप्राइज दें। सरप्राइज किसे पसंद नहीं होते हमेशा छोटी छोटी चीज़े में अपने पार्टनर को सरप्राइज दें कभी उनके पसंद का कुछ खाने को मंगवाए| कभी उन्हें उनकी ज़रूरत की कोई चीज देकर सरप्राइज कर दे।
  4. अपने जीवनसाथी को बताएं कि आपको उनके बारे में क्या प्यारा लगता हैं। जब भी समय मिले अपने पार्टनर को बताए आपको उन में क्या चीज़े या आदते प्यारी लगती है और उनसे भी पूछे उनको आपकी किस आदत किस चीज से बेहद प्यार है। वो गुस्सा न करना, केयर करना या कोई और आदत भी हो सकती हैं।
  5. सबसे जल्दी माफ करने और सबसे ज्यादा प्यार करने के लिए हमेशा तैयार रहें। जहाँ प्यार होता है वहां लड़ाई जगडा भी होता है यदि किसी बात से आप में लड़ाई या कोई आर्गुमेंट हो जाए तो लड़ाई को एक तरफ करके हमेशा अपने पार्टनर को माफ़ करने मे पहेल आगे बड़े और हमेशा प्यार के लिया तैयार रहें।
  6. प्रेम करे। प्रेम 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए एक एहम हिस्सा है जितनी बार आप कर सकते हैं स्पर्श करें, चुंबन करें और हग करें! एक प्यारा भरा हग आपके पार्टनर और आपका पूरा दिन बना सकता है।
  7. साथ में घुमने जाए। रिश्ते मे स्पार्क बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ समय निकाल कर घुमने जाए और नई जगह देखे। जैसे 14 Best Places & Attractions to visit in Amritsar in Hindi 

5. मजेदार टिप्स – 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

  1. मजेदार टिप्स – 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए – जो जोड़ी साथ हंसती है, साथ रहती है! किसी के दिल में उतरने का रास्ता ख़ुशी देने से बेहतर कुछ भी नहीं है हेमशा अपने पार्टनर को खुश रखने का हँसाने का प्रयास करते रहे। उन्हें चुटकले सुनाए या मजेदार किस्से शेयर करे क्यूंकि जो जोड़ी साथ हस्ती है वो साथ रहती है।
  2. अपने जीवनसाथी की पसंद पर कभी न हंसें- आप उनमें से एक हैं! जी हाँ अपने पार्टनर की पसंद पर कभी मत हंसे क्यूंकि हर इंसान की अपनी पसंद नपसंद होती है। हमेशा उनकी पसंद को आदर दे उनकी रुची को समझे। ये 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए ज़रूरी है
  3. फोन से ज्यादा अपने जीवनसाथी पर ध्यान दें! इस बात का ख़ास ध्यान रखे की आपके बीच की दुरी का कारण कभी भी बिना वजह फ़ोन इस्तमाल करना न बने| जब भी आप पास हो कोशिश करे आप अपने फोन से ज्यादा अपने जीवनसाथी पर ध्यान दें।
  4. पार्टनर की परमिशन ले! जब भी आपके पार्टनर का मन न हो तो जल्दबाजी न करे हेमशा उनकी परमिशन से ही प्रेम करे उन्हें प्रेम पूर्वक मनाए। उनकी मर्ज़ी का मान रखे।
  5. पीठ की मालिश से कुछ भी ठीक हो सकता है! अगर आपका पार्टनर अच्छा महसूस नहीं कर रहा तो एक अच्छी पीठ मालिश से बात बन सकती है।
  6. एक दूसरे की पसंदीदा फिल्म साथ में देखें। ये एक अच्छा तरीका है साथ समय बिताने का आप साथ में बाते भी कर सकते है।
  7. खुश पत्नी सुखी जीवन। कहते है अगर घर की लक्ष्मी यानि पत्नी खुश तो घर में भी सुख समरिधि आती है अपने पार्टनर से प्यार से रहे और कोशिश करे कि आप उनका दिल कभी न दुखाए| क्युकी खुश पत्नी सुखी जीवन। कुछ और टिप्स के लिए आप पढ़े 20 Healthy Relationship Tips in Hindi जीवनसाथी

बोनस टिप्स – हेल्थ इज़ वेल्थ 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए

बोनस टिप्स – हेल्थ इज़ वेल्थ 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए – हम जानते है कोरोना काल के बाद पूरी दुनीया मे मुश्किलें कितनी बड गई है। कितने ही बेगुनाह लोग ने जान गवाई और बहुत से लोगों का बिज़नस भी बंद हो गया। हर दिन बिज़नस और नौकरी में तनाव बड़ता जा रहा है

इस बड़ते तनाव के कारण मानसिक परेशानियाँ भी बड रही है। ऐसे मे खुद की सेहत का ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी है जब आप तंदुरस्त होंगे तभी आप अपने पार्टनर का ध्यान रख सकते है। अपनी और अपने पार्टनर की सेहत का ध्यान रखने के लिए कुछ ज़रूरी टिप्स

  • अपने पार्टनर के साथ रोज़ कपल योगा करे! योग मानसिक और शारीरक सेहत दोनों के लिए लाभदायक तो है ही साथ में ये आपको आपकी लाइफ को बैलेंस करने मे भी हेप्ल करेगा।
  • जिम जॉइन करे। अगर आप योगा नहीं करना चाहते तो आप जिम भी जॉइन कर सकते है क्यूंकि हेल्थ इज वेल्थ।
  • सुबह की सैर पर जाएं! अपने आप को फिट और पार्टनर को टाइम देने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है सुबह की सैर, इस समय आपको शांत वातावरण और ताजी हवा मिलती है। ये अच्छा समय होता है कुछ पल सकूँन से अपने पार्टनर के साथ बिताने का और अपने दिन के कामो को निदारित करने का।
  • सुबह सूर्य किरणों मे बैठे! सुबह अगर कुछ समय निकाल कर आप सूर्य किरने ले ये आपके लिए बहुत ही लाभकारी होगा इसकी सलाह बड़े बड़े वेद और डॉक्टर भी देते है।
  • पोषक तत्त्व युक्त भोजन ले! सारा दिन काम करने के लिए बॉडी में उचित उर्जा का होना ज़रूरी है इसलिए अपने पार्टनर को पोषक तत्त्व युक्त भोजन करवाए और खुद भी करे| ये थे बोनस टिप्स – हेल्थ इज़ वेल्थ 5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए
Sharing Is Caring:

2 thoughts on “5 Best Married life tips: खुशहाल जीवन के लिए”

Leave a Comment