#1 Best romantic love story in Hindi

#1 Best romantic love story in Hindi, शार्ट रोमांटिक लव स्टोरी , प्रेम कहानियां , अधूरे प्यार की एक कहानी, इज़हार, school love.

सर्दियों के दिन थे| सुबह अलार्म बजने पर थोड़ी आंख खुली। अलार्म बंद करने के लिए कंबल से हाथ बाहर निकाल कर करवट लेते हुए मैंने मोबाइल पकड़ा और अलार्म बंद किया| फिर थोड़ी देर सो गया। अचानक खयाल आया अरे यार, आज तो जल्दी निकलना है स्कूल के लिए। नहीं तो नीतीश रिशु के टाइम पर नहीं पोहुंच पाएगा।

नमस्कार दोस्तों

मेरा नाम है विक्की राजपूत कहानियां लिखता हूँ और सुनता हूं। आज मैं आपके सामने पेश कर रहा हूं. मेरी लिखी कहानी “दिल की बात ” इस कहानी के मुख्य पात्र है| नितीश और रिशु है|

अगर बात करे कहानी की तो कहानी है नितीश के दिल दिमाग मे अपने प्यार के इज़हार को लेकर चल रही कश्मकश की अब आगे। #1 Best romantic love story in Hindi

मुख्य पात्र परिचय – #1 Best romantic love story in Hindi

इस पहले की हम आगे बड़े मैं आपको #1 Best romantic love story in Hindi के मुख्य पात्र परिचय दे दूं। नीतीश और मैं हम एक ही स्कूल मैं एक ही क्लास में पड़ते थे। या यूं कहूं के वो अपना सेक्शन बदलवा कर मेरे सेक्शन में आ गया था। नहीं नहीं आप ये मत सोचे के मेरी दोस्ती के लिए।

#1 Best romantic love story in Hindi

#1 Best romantic love story in Hindi

बल्कि ये मेहरबानी रिशु की वजह से जादा और फिर बाद में दोस्ती के वजह से थी। रिशु वो लड़की थी जो हमारे
मुहल्ले की 4 नंबर गली मैं रहती थी। उसके पिता वही हमारे मुहल्ले मैं एक छोटा सा क्लिनिक चलाते थे।

और रिशु अमर ज्योति स्कूल co education पुतलीघर में पड़ती थी जोकि हमारे शहर का बड़ा प्रसिद्ध इलाका था। नितीश और मै हम दोनों अमृतसर डी.ए.वी ब्वॉय स्कूल हाथी गेट में पढ़ते थे। नितीश हमेशा #1 Best romantic love story in Hindi पड़ता था| ताकि रिशु को अपने दिल की बात कर सके|

टाइम टेबल – #1 Best romantic love story in Hindi

बावजूद इसके हमारा स्कूल 9 बजे लगता था। मगर फिर भी हम रोज़ 7.30 बजे चौंक पर पहुंच जाते थे। क्योंकि रिशु लगभग इसी वक्त वहां से स्कूल के लिए साइकिल रिक्शा लेती थी।

न चाहते हुए भी और बावजूद अमृतसर की कड़ाके की सर्दी के रोज जल्दी उठना पड़ता था। नीतीश का प्यार मेरे लिए सजा से कम नहीं था। वो हमारे पंजाब में कहावत है न “नौकरी की ते नखरा की” और मैं कहता था दोस्ती की ते नखरा की।

#1 Best romantic love story in Hindi

#1 Best romantic love story in Hindi

तो आज भी रोज़ की तरह इतनी ठंड के बावजूद ठंडे ठंडे पानी से नहा के स्कूल यूनिफॉर्म ग्रे पैंट वाइट शर्ट और उसके ऊपर मैरून स्वेटर पहने तैयार था। मैं जूते पहन ही रहा था के मेरा फोन बज पड़ा। जैसे देखा तो कॉल नीतीश का था।

मेरे हेलो बोलते ही वो सामने से जल्दी जल्दी मैं बोला| भाई तैयार है न तू। न राम न सलाम बस उसको हमेशा एक दम टाइम से रिशु की गली के बाहर जा कर खड़े होने की जल्दी रहती थी।

जैसे मैंने हां बोला उसके बाद और कुछ बोलता के। मैं आ रहा हुं इतना बोल कर झट से फ़ोन कट कर दिया। उसका बस चलता तो शायद वो रात को ही उसके घर के बाहर बिस्तर डाल कर सो जाया करता। और शायद वहीँ बैठा #1 Best romantic love story in Hindi पड़ता रहता|

दिल की बात – #1 Best romantic love story in Hindi

मैं अपना नाश्ता कर चुका था और बस अपना स्कूल बैग कंधे पे टांगे बरांडे से अपनी साइकिल ही निकाल रहा था।
के इतने महाशय आन पड़े और बस जल्दी जल्दी का राग अलापने लगे।

#1 Best romantic love story in Hindi

#1 Best romantic love story in Hindi

हम दोनों मेरी साइकिल से ही स्कूल जाते थे। ऐसा नहीं था के नितीश के पास साईकिल नहीं थी। पर उसका कुछ पता नहीं होता था। के आशिकी के चक्कर में कब क्या प्रोग्राम बन जाए तो फिर साईकिल कोन संभाले।

या यूं कहूं वो सोचता था अगर कहीं जूते पड़े तो वो अकेला न खाए। तो हमेशा मुझे जबरदस्ती साथ लेकर ही जाता था। तो हम चल पड़े सज धज रिशु की गली की और। जैसे हम गली नंबर 9 से 4 तक आ गए। नीतीश जो #1 Best romantic love story in Hindi पड़ता था| उनका उस पे कुछ जादा ही असर था|

हम साईकिल साइड मे लगा कर अब रिशु के घर के बहार खड़े हो गए। और उसके घर से निकलने का इंतजार करने लगे। हम दोनों मुंह उठाए एक टक उसके दरवाज़े की तरफ़ देखने लगे।

रिशु का घर से निकलना – #1 Best romantic love story in Hindi

आज कुछ देरी से वो सफेद सलवार, ब्राउन कमीज़ अपनी स्कूल यूनिफार्म पहने घर से निकली। मोटी आंखों में
काजल बरे हुए जैसे कोई काली घटा, खुले काले घने बाल, चमकता चेहरा जैसे सुरज की पहेली किरण और दुपट्टे
को संभालते हुए तेजी से चौंक की तरफ चल दी।

उसको देख कर, सर्दी मैं जल्दी उठना, ठंड में साइकिल चलाना, उसका इंतजार करना, थोड़ा जायज़ लगता था। जैसे वो चौंक की तरफ चल दी हम दोनों भी साइकिल लिए उसके पीछे पीछे चल पढ़े। जब वो चौंक पर पहुंची जाती वहां से वो साइकिल रिक्शा लेती और हम अपनी साइकिल लिए उसके पीछे।

#1 Best romantic love story in Hindi

#1 Best romantic love story in Hindi

नितीश रोज सोच कर आता के वो उसको बता दे गा अपने दिल की बात। मगर रोज, कभी घर के बहार, कभी
साइकिल रिक्शा के पीछे तो कभी रास्ते में मगर उसको अपने दिल की बात नहीं कह पाता था। उसकी पड़ी #1 Best romantic love story in Hindi के तरीके भी उसके काम नहीं आ पाते|

कमाल की बात तो ये थी के रिशु अभी तक ये भी नहीं जानती थी के दोनों में से कोने सा लड़का है जो उसके पीछे आता है या जो उसको पसंद करता है पता भी कैसे चलता नीतीश ने कभी उसके सामने रुका ही नहीं कभी कुछ बोला ही नहीं। और मुझ मूर्ख के दिमाग़ में भी कभी नहीं आया के रिशु को ऐसी भी कोई कन्फ्यूजन होगी। मैं तो था नितीश मुझे भी बड़ा मुर्ख था।

नई तरकीब कार्ड फार्मूला – #1 Best romantic love story in Hindi

एक दिन हम रोज़ की तरह ही स्कूल जाने के लिए तैयार थे | आज नितीश कोई नई तरकीब सोच कर आया था अपने दिल की बात कहने के लिए। शायद ये तरीका भी उसने किसी #1 Best romantic love story in Hindi से निकाला था| उन दिनों एक नया फैशन चला था|

किसी से अपने दिल की बात कहने के लिए और जिसे से जवाब भी जल्दी मिल जाता था| तरकीब ये थी के विजिटिंग कार्ड टाईप कुछ प्रपोस कार्ड चले थे। उसपर कुछ प्रोपोस लाइन लिखी रहती थी

जैसे की –

  • if you love please tick first box
  • if you don’t love me please tick second box
  • if you like me please tick third box

लिखा रहता था कुछ ऐसे

#1 Best romantic love story in Hindi

#1 Best romantic love story in Hindi

तो इस तरह का कार्ड नितीश बनवा कर लाया था| हाथ में कार्ड पकड़े उस दिन हम रिशु के साइकिल रिक्शा के पीछे अपनी साइकिल लेकर चल पड़े।

रिशु के सामने जाकर उसके हाथ में वो कार्ड देने की हिम्मत तो नीतीश से उस दिन भी नहीं हुई| पर उस दिन स्कूल जाते वक़्त जब हम अपनी साइकिल से रिशु की साइकिल रिक्शा के पीछे पीछे जा रहे थे| तो हौसला करके नितीश ने वो कार्ड रिक्शा पर रख दिया।

थोड़ा आगे जाकर हम देखने लगें के वो कार्ड उठाती है या नहीं| वहीँ हमारे स्कूल के रस्ते में एक फाटक पड़ता था और उसी फाटक से हमारे स्कूल रस्ते अलग होते थे|

अब इसे नितीश की बुरी किस्मत कहूँ या कुछ और के उस फाटक को भी उसी वक़्त बंद होना था| वो रेलवे फाटक ऊंचा होने के कारण लोगों अक्सर अपने बाइक स्कूटर या रिक्शा वगैरा फाटक के नीचे से निकल लेते थे।

रिक्शा फाटक के निचे से निकालने के लिए रिक्शा वाले ने रिशु को उतरने को बोला| जैसे वो नीचे उतरी तो वो कार्ड नीचे गीर गया। अब भगवान जाने उसने वो कार्ड देखा भी के नहीं, या उसको पता भी चल के नहीं। क्युकी जादा भीड़ और दूरी के कारण कुछ दिखा नहीं|

नोवी से दसवी – #1 Best romantic love story in Hindi

हम नौवीं से दसवीं क्लॉस में हो गए पर नीतीश उसको दिल की बात नहीं कह पाया। वक्त गुज़र रहा था हम दसवीं क्लॉस में आ गए थे। इस बीच नीतीश को कई बार कभी लव स्टोरी वाली मूवी दिखाईं कभी लव स्टोरी की किताबें पढ़ाई| कभी #1 Best romantic love story in Hindi|

तो कभी कैफे जा कर इंटरनेट से तरकीबें पढ़ी देखी के कैसे अपने दिल की बात कहे अपने प्यार से। सब किया वो कुछ दिन बाद नया तरीका सोच कर जाता। पर जब रिशु के सामने जाता तो फिर सुन पड़ जाता| उसकी जुबां ही बंद पड़ जाती।

#1 Best romantic love story in Hindi

#1 Best romantic love story in Hindi

मैं भी उसको समझा समझा कर थक गया था। हर तरकीब नितीश के आगे फैल पड़ जाती थी। स्कूल में, घर में, रास्ते में, हर जगह यहीं टॉपिक चलता रहता। सारे बॉय स्कूल के लड़के भी उसको रिशु के नाम से छेड़ते रहते थे।

अब हमारे दसवीं के फाइनल एक्जाम आने को थे। नीतीश की चिंता और बड़ गई थी। क्योंकि हमें नहीं पाता था
कल हम सब किस स्कूल मैं किस स्ट्रीम में होंगे और नितीश की लव स्टोरी का क्या होगा।

वैलेंटाइन्स डे – #1 Best romantic love story in Hindi

फिर एक दिन जब रविवार को में देर तक सो रहा था। तो तकरीबन 9 बजे के पास मेरा फ़ोन बजा। मन में खयाल आया कोन हैं बे। जो रविवार को भी सोने नहीं दे रहा। एक रींग, दो रिंग तक बड़ी कोशिश की के खुद ही कॉल करना बंद हो जाए जो भी कर रह है।

तकिया उठा कर कान भी बंद कर लिए पर ये कॉल आनी बंद न हुई। बड़ी हिम्मत कर अपनी नींद का
त्याग कर बेड से रेंगते हुए सामने टेबल पर पड़े फ़ोन को बिना देखे उठाया तो आवाज़ आई भाई अभी तक सो रहा
है।

आवाज़ सुनते ही मैं समझ गया। आ गया मेरी जान का दुश्मन नीतीश का कॉल। मैंने कहा बोल भाई क्या हो
गाया ? आज तो सोने दे। सामने से नितीश बोला तुझे पता भी है आज क्या है ?। मैं थोड़ा तंग होकर बोला क्या है भाई संडे है आज और क्या है। तू आराम से #1 Best romantic love story in Hindi पड़ घर बैठ कर|

वो फिर बोला भाई संडे तो है मुझे भी पता है| पर तुझे पता नहीं आज वैलेंटाइन डे है। मैंने जवाब दिया अच्छा तो भाई क्या करें मुझे डटें पर लेकर जाएगा क्या ?। हस्ते हुए नितीश बोला अरे नहीं यार।

#1 Best romantic love story in Hindi

#1 Best romantic love story in Hindi

आज मैं बोल कर रहूंगा अपने दिल की बात रिशु को। मैं थोड़ा उसके मज़े लेते हुए मजाक मैं बोला वो तो तू रोज़ ही बोलता है और हैं आज तो वैसे भी छूटी है तो वो अपने घर होगी। अब घर जाएगा क्या उसके परपोज़ करने।

नितीश पूरी गर्मजोशी से बोला सब पता कर लिया तेरे भाई ने रिशु की एक्स्ट्रा क्लॉस चल रहीं है एक्जाम की तैयारी के लिए। तो आज भी स्कूल मैं क्लॉस है| इतना बोल कर कहने लगा मैं आ रहा हूं तेरे पास एक घंटे में और कॉल कट कर दिया।

(वैलेंटाइन डे का इतहास पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे)

मिशन प्रोपोस – #1 Best romantic love story in Hindi

खैर अब मेरी नींद का कबाड़ा तो नितीश कर ही चुका था। मैं भी नहा धो के रेडी हो गया। और मन ही मन सोच
रहा था के आज पता नहीं कहां कहां गुमाए गा। लगता है रात को #1 Best romantic love story in Hindi पड़ कर सोया होगा| तभी इतना जोश मे है| आज भी रिशु को परपोज कर पाएगा के नहीं।

हां मगर आज से पहले मैंने कभी नीतीश की बात मैं इतना आत्म विश्वास नहीं महसूस किया था। थोड़ी देर बाद वो आ गया| एक दम पूरा तैयार हो कर और हम घर से निकलने लगे। मैंने जैसे साइकिल पकड़ी तो वो बोला आज साइकिल नहीं आज ऑटो रिक्शा मैं जाएंगे।

#1 Best romantic love story in Hindi

#1 Best romantic love story in Hindi

मैंने पूछा भाई कहां जाना है क्या प्लान है क्या सीन है क्या सोच रहा है कुछ तो बता। नितीश बोला रिशु की क्लास खत्म होगी एक बजे के पास। तो मैंने पूछा फिर इतनी जल्दी क्यों निकल रहे है हम अभी तो 11 बजे है। तो नितीश ने जवाब दिया समझ यार आज पहले हम गोल्डन टैंपल जाएंगे| फिर उसके बाद रिशु के स्कूल के बहार जाकर पूरा करेंगे मिशन प्रोपोस।

हम सबसे पहले हम गोल्डन टैंपल गए माथा टेका। अभी भी कुछ वक्त था तो वो मुझे जाल्यावाला बाग ले गया।
मैंने नितीश से मजाक करते हुए पूछा भाई कहीं आज तू शहीद होने तो नहीं जा रहा। वो भी हस दिया| ऐसे ही हम एक दूसरे से हस्ते खेलते रिशु के स्कूल के बहार पहुंच गए।

(मोटिवेशनल कहानी पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे)

प्रोपोस – #1 Best romantic love story in Hindi

अभी छूटी मैं कुछ वक्त था। हम वही इंतजार करने लगे। कुछ वक्त रुकने के बाद छूटी हो गई| रिशु अपनी सहेलियों के साथ बाते करती स्कूल से बहार निकल रही थी। थोड़ी देर वो स्कूल के बहार खड़ी हुई और फिर घर की तरफ चल दी अपनी एक सहेली के साथ।

वो कुछ दूर तक पैदल अपनी सहेली के साथ जाती थी| फिर साईकिल रिक्शा लेती थी। नीतिश थोड़ा आगे बड़ा और रुक गया। मैं उसके साथ था| मैंने उसको बोल रोक भाई उसको जा वो जा रही है| वो कहने लगा भाई रूक ऐसे अच्छा नहीं लगता उसकी सहेली को जाने दे| फिर करता हूं बात।

#1 Best romantic love story in Hindi

#1 Best romantic love story in Hindi

रिशु और उसकी सहेली बाते करती चले जा रही थी| हम उनके पीछे चल रहे थे| अब वक़्त था जो भी #1 Best romantic love story in Hindi नितीश ने पड़ी थी| उन पर अमल करने का| नितीश कभी बात करने बढ़ता कभी रुक जाता। फिर थोड़ा आगे जा कर रिशु की सहेली अपने रास्ते चली गई। और रिशु चौंक की तरफ रिक्शा लेने के लिए चलने लगी।

यही सब से अच्छा समय था उसको परपोज करने का अब वो अकेली थी। नितीश ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और उसके पास जाकर खड़ा हो गया| वो चलती रही नितीश उसके पीछे चलता रहा|

मैं नीतिश के पीछे थोड़ा भागा और बोला अब क्या हुआ तुझे| नितीश ये लास्ट मौका है भाई जा बोल दे । नितीश
बोला भाई बोल तो दू पर प्रॉब्लम है| मैने जट से पूछा अब क्या दिकत है यार ?। वो बोला भाई रोज ही नहीं अपने पास ऐसे कैसे परपोज कर दूं।

मैंने जल्दी से कुछ दस ग्यारह रूप निकाले अपनी जेब से और कुछ पैसे उसने दिए। वो उसके पीछे चलता रहा और मैं दौड़ कर एक गुलाब का फूल लाया। नितीश के हाथ मैं दिया और बोला अब जा भाई अब न रूकना|

नितीश फिर रोज ले कर उसके पीछे मै नितीश के पीछे। वो चौंक तक पहुंच गई और रिक्शा देखने लगीं। नीतिश फिर भी उसको देखता रहा। जैसे वो साइकिल रिक्शा मैं बैठी नितीश रोज ले कर उसके पीछे
भागने लगा।

मैं उसके पिछे भागा थोड़ी दूर तक गया थक कर रूक गया| आगे दो तीन मोड़ थे तो मैं देख नहीं पाया के क्या हुआ। मुझे पूरी उम्मीद थी के बात बन गई। मैं धीरे धीरे आगे गया तो नितीश वापिस आ रहा था।

मैं बड़ा खुश था ये देख कर उसके हाथ मैं रोज नहीं था मैं समझ गया के बात बन गई। मुझे लगा #1 Best romantic love story in Hindi पड़ी उसके काम अ गई| मगर उसका चहरा कुछ उतारा हुआ सा था।

मैंने पूछा क्या हुआ भाई ? क्या बात हुई। नितीश उदास सी आवाज़ मैं बोला कोई बात नहीं हुई। तो रोज कहां है? उसने पिछे वाली जेब से गुलाब का फुल निकल कर मेरे हाथ मैं थमा दिया। और उसकी दिल की बात दिल मे ही रह गई|

हम आशा करते है आपको हमारी #1 Best romantic love story in Hindi पसंद आई|

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “#1 Best romantic love story in Hindi”

Leave a Comment